झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे | घरेलू उपाय जाने ?? - Rajasthan Result

झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे | घरेलू उपाय जाने ??

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे दोस्तों आज हमारे समाज में यह एक प्रकार की समस्या है आज हर आदमी झड़ते हुए बालों से परेेेशान है आईए जानते हैै की झड़ते हुए बालों कोकैसे रोकेे हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं आप इनको पढ़ कर अपने झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे तो आइए शुरू करते है।

झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे

1. अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीसकर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीज़ें पक जाएं और तेल बच जाए तो उसे छानकर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं।

 

2.  सूखे आवंले को सुपारी की तरह थोड़ा-थोड़ा खाते रहिए. इससे काफ़ी फ़ायदा होगा।

3. रात को आवंले का चूर्ण भिगो दें. सुबह उन्हें मसलकर पानी निथार लें. इस पानी में एक-दो कागज़ी नींबू निचोड़ लें. अब जिस तरह शैम्पू करते है, वैसे ही इस पानी से बालों को भिगोकर मसाज करें।

 

4. हरे धनिये को पीसकर उसका रस निकालें. उस रस से बालों में नियमित मालिश करें।

5. पके और सूखे आवंले के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाएं. फिर उस तेल से सिर पर मालिश करें।

6. नीम के तेल की 4-4 बूंदें नाक के दोनों छेदों में नियमित रूप से एक माह तक डालें. इससे बालों के झड़ने में अवश्य ही लाभ होगा।

 

7. हरसिगांर के बीजों को पीसकर लेप तैयार करें. इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं. यह बालों के झड़ने और गंजेपन में लाभदायक है. यह प्रयोग 3-4 महीने तक करना चाहिए।

 

8. एक चम्मच साबूत काले तिल और एक चम्मच भांगरे का पंचाग (फूल, फूल, पत्ती, तना और जड़) को बारीक़ पीसकर सेवन करें।

9. उड़द की दाल को उबालकर उसे सिर पर रगड़-रगड़ कर लगाएं, कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा।

 

10. नींबू के रस में बड़ (बरगद) की जटा पीसकर उससे बाल धोएं और फिर नारियल का तेल लगाएं. इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़े 👇

झड़ते हुए बालों को कैसे रोकेे:- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखे ।। धन्यवाद 🙏 ।।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!