जयपुर मीनाकारी का एक प्रसिद्ध स्थल है। इस कला को लाने का श्रेय किसको है ?
जयपुर मीनाकारी का एक प्रसिद्ध स्थल है। इस कला को लाने का श्रेय किसको है ?
(अ) रामसिंह
(ब) ईश्वरीसिंह
स) मानसिंह द्वितीय
(द) मानसिंह प्रथम
(सहायक कारापाल [ जेल विभाग ] परीक्षा-2013)
जयपुर मीनाकारी
व्याख्या : ‘मीनाकारी’ की कारीगरी आमेर के ‘राजा मानसिंह प्रथम’ (1589-1614 ई.) लाहौर से अपने साथ लाए थे। मीना का काम फाइनीशिया में सर्वप्रथम किया जाता था । लाहौर में यह कला फारस से मुग़लों द्वारा लायी गई थी। मीनाकारी स्वर्णाभूषणों में रंग भराई की कला है । कालांतर में चाँदी, तांबा, काँच पर भी मीनाकारी की जाने लगी । मीनाकारी के लिए जयपुर देश-विदेश में प्रसिद्ध है। जयपुर के मीनाकार कुदरतसिंह को मीनाकारी के लिए 1988 ई. में ‘पद्मश्री’ सम्मान प्राप्त हुआ। नाथद्वारा व बीकानेर में भी मीनाकारी का कार्य किया जाता है ।
Recent Comments