राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौन सा शहर विख्यात है ?
राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौन सा शहर विख्यात है ?
(अ) अजमेर
(ब) कोटा
(स) भीलवाड़ा
(द) जयपुर
राजस्थान में मूर्तिकला
व्याख्या : जयपुर मूर्तिकला एवं हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट का जयपुर में आधुनिक मूर्ति शिल्प के विकास में अप्रतिम योगदान रहा है । उस्ताद मालीराम को जयपुर का माईकल एंजेलो कहा जाता है। इसके अतिरिक्त गोपीचंद मिश्रा, मुकुटबिहारी नाठा, ओमप्रकाश नाठा, श्रीमती उषा रानी हूजा प्रमुख मूर्ति शिल्पकार रहे हैं।
Recent Comments