IRCTC क्या है ? IRCTC पर Account कैसे बनाये? पूरी जानकारी - Rajasthan Result

IRCTC क्या है ? IRCTC पर Account कैसे बनाये? पूरी जानकारी

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

आपने IRCTC का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप ये जानते है IRCTC Kya Hai?, (What Is IRCTC) और IRCTC Me Acount Kaise Banaye ? IRCTC का Full Form क्या है, India मे Irctc को किस लिये use करते हैं अगर नहीं तो आज आपको यह आप के सभी सवालो के जवाब मिलेगे, आइये जानते है IRCTC क्या है? और IRCTC अकाउंट कैसे बनाये?।

जैसा कि आपको पता है की USA, China और Russia के बाद Indian Railway दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। जिसमे काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 13 लाख है। भारतीय रेल करीब 160 साल से अपनी सेवा में तत्पर है। एक अनुमान के हिसाब से भारतीय रेलवे में करीब 13,523 Train रोजाना अपने मुसाफिरों को अपनी मंजिल तक पहुचाती है। और लगभग 23 million लोग रोजाना सफर का आनंद लेते है।

ये आंकड़ा वर्ष 2021-22 का है तो सोचिये आज की तारीख में ये संख्या कितनी बढ़ चुकी होगी। और सोचिये तो टिकट के लिये लाइन कितनी लंबी होगी, आज Train में सफर करने वाले मुसाफिरो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

भारत में लगभग ज्यादातर लोग Train का सफर करना पसंद करते है। आपने भी कही जाने के लिये Train का सफर किया ही होगा, Train Ticket के लिये घंटो तक लाइन में खड़े रहना भी पडा होगा, क्योकि Train के मुसाफिरों की संख्या बहुत ज्यादा होती है इसलिये ticket पाने के लिये लाइन भी बहुत लम्बी होती है।

सर्दी हो या गर्मी लोगो को लाइन में खड़ा रहना बिलकुल भी पसंद नहीं होता इसलिये Indian Railway ने मुसाफिरो की परेशानी को देखते हुवे और उनके Time को बचाने के लिये IRCTC App को भी चालु किया।

 

आजभी बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अभी भी टिकट बुक करने के लिए स्टेशन में जाते हैं क्यूंकि उन्हें पता नहीं होता की IRCTC से टिकट कैसे करते हैं आज के समय मे हर कोई Smartphone का उपयोग करते है,

Smartphone प्रयोग करने वाले लोग अपने Mobile phone से ही टिकट आसानी से Book कर सकते हैं. बस इसके लिए IRCTC में बस एक Account होना चाहिए, और फिर आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी तारीख की और जहाँ भी जाना हो वहां की Ticket Booking बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं की आखिर ये IRCTC क्या होता है (What is IRCTC in Hindi) इसकी पूरी जानकारी हिंदी में.

 

IRCTC का Full Form क्या है ?

IRCTC का पूरा नाम है “Indian Railways Catering and Tourism Corporation” जिसका हिन्दी में अर्थ होता है “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम जिसे 27 September 1999 को शुरु किया गया”

IRCTC Kya Hai? (What is IRCTC In Hindi?)

जैसे की IRCTC के Full Form से ही पता लगता है की IRCTC पर्यटकों के खानपीन और पर्यटन की सेवा प्रदान करने वाली Indian Railway की एक शाखा है। जिसका उद्देश्य है की भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यत्रियो को उनके प्रवास के दरमियान खानापीना तथा ऐसी भौतिक सेवा प्रदान करना जो किसी व्यक्ति को यात्रा के समय जरुरी है।

उसके साथ-साथ Indian Railway ने एक और जिम्मेदारी भी IRCTC को दी है वह ये की मुसाफरी के लिये Online Ticket Booking की सेवाएं ग्राहकों को देना। इससे कोई भी बिना समस्या रेलवे की किसी भी Train की Online Ticket Booking कर सकता है। इससे अब लोगो को घंटो लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड्ती है।

 

IRCTC का मलिक कौन है? (Owner Of Irctc)

जैसे भारतीय रेल का मालिक भारत सरकार (Goverment Of India) है बिलकुल उसी तरह IRCTC का मालिक (owner) भी भारत सरकार ही ही है. पर इस का रखरखाव Ministers Of Railways द्वारा किया जाता है।

 

ये एक प्रसिद्ध ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) है। इस वेबसाइट पर रोजाना 15 लाख से भी ज्यादा visitors आते है और लगभग 6 लाख से ज्यादा Online Ticket Booking होती है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हो कि इस वेबसाइट की कितनी डिमांड है।

 

IRCTC के फायदे (Benefits Of IRCTC)

अगर आप IRCTC का उपयोग करते है तो आपको इसके फायदो के बारे मे पता हि होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फयदे बताने जा रहे है जो शयद आपको ना पता होगे। चलिये जानते है IRCTC के फयदो के बारे में।

सबसे बड़ा फायदा ये है कि Railway Ticket के लिये आपको लंबी लाइन में घण्टो खड़ा नही रहना पड़ेगा। इससे आपके समय की बचत होती है,

आप Ticket Book करते समय, Opt को चुन सकते है, जिससे आपक Ticket अगर Waiting मे है तो आपको दुसरी Train मे Birth मिल जायेगी, ये आपको सिर्फ Website और Irctc App पर मिलेगी,

आप कही से भी कभी भी Railway Ticket Book कर सकते हैं,

आप घर बैठे Titkal Ticket Booking का लाभ भी ले सकते हो,

अगर आपने कोई Ticket Book की हुई है तो उसको Train के समय से पहले कभी भी Cancel कर सकते हैं,

Online Ticket Book करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नही है। आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कुछ ही समय मे बिना परेशानी कर Online Ticket Book सकते हैं,

आप अपने SmartPhone से घर बैठे अपना Boarding Station change कर सकते हैं।

IRCTC Account Kaise Banaye ?

IRCTC क्या है अब ये तो आप अच्छे से समझ ही गये है, अगर आपने IRCTC मे एक बार Account बना लिया तो आप ऊपर बतायी गयी सारी सुविधा का लाभ ले सकते है, परंतु सबसे पहले आपके पास IRCTC मे Account होना आवश्यक होता है। अब IRCTC Acount कैसे बनाये हम ये जानेगे अब हम आपको IRCTC अकॉउंट कैसे बनाते है (How to Registration In IRCTC ) इसके लिए आपको सारी प्रक्रिया STEP BY STEP बतायेंगे, तो आइए जानते है!

Step 1: सबसे पहले आपको IRCTCकी  Official website www.irctc.co.in पर जाना होगा, यहा पर आपको उपर की तरफ Register का Option दिखाई देगा.

Step 2: Register पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक Form Fill करना होगा। जिसमे क्या क्या fill करना होता है वह हम निचे दिखाये गये फोटो में नंबर के आधार से समझायेंगे।

IRCTC

इसमें पूरी जानकारी भर दे

Username – इसमें आप कोई सा Username लिख सकते हैं, आप इसमें चाहे तो अपने नाम के साथ कुछ नंबर्स भी जोड़े ताकि आपका Username आसानी से बन जाये। क्यूंकि हो सकता है की आपके नाम को किसी ने पहेले हि use किया हो.

Password – आप कम से कम 8 characters का password set कर सकते है. इसमें आपको English letter का एक Capital letter जरूर डालना है जैसे (A-Z) के बीच में कोई सा भी चुन लें. इसके साथ ही कुछ नंबर्स भी इसमें मिला दें. बिना इसके pasword set नहीं किया सकता है उदाहरण – Rajasthanresult

Confirm Password – यहा पर आपको फिर से वही सेम पासवर्ड डाले जो आपने चुना था

Security Question – ये एक बहुत जरुरी कॉलम है क्यूंकि, अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपसे security question पूछ कर account को verify किया जाता है कि ये आपका हि Account है या किसी और का है इसीलिए ऐसे question को चुने जो आपको हमेशा याद रहे.

Security Answer – यहा पर आपको उसी Security Question का जवाब देना हैंं जिसको आपने उपर चुना था याद रहे जवाब ऐसा हो जिसे आप कभी भूले नही.

Preferred Language – यह आपको अपनी भाषा को Select करना है

First Name – इसमें आपको first name डालना अनिवार्य है

Middle Name – अगर आप Middle Name नही डालना चाहते हैै तो उसे छोड सकते है।

Last_Name –   अगर आप Last_Name नही डालना चाहते हैै तो उसे छोड सकते है।

Gender – अगर आप पुरुष हैं तो male और स्त्री हैं तो Female चुन लें,

Date Of Birth – यह पर आपको अपनी जन्म तिथी को भरना है।

Occupation – आप जो काम करते हैं उसके बारे में जानकारी दिगई List से Select करें।

Marital Status – आप शदीशुदा है या नही अगर शदीशुदा हैं तो Married वरना Unmarried सेलेक्ट करें।

Country – यह आप अपना देश select करें।

Email Id – सही email id भरे, क्यूंकि इसके द्वारा आपका account verify किया जायेगा।

Mobile Number – यहाँ आपको Mobile Number डालना है IRCTC मोबाइल नंबर के जरिये भी आपके account verify को करती हैं.

Nationality – आप जिस देश के मूल निवासी है उसे list से Select करे।

Flat/Door/Block No – आपके मकान के नम्बर को भरे

Street/Lane – यहाँ पर आप के पते को भरे

Area/Locality – यहाँ पर आप अपने पते के Area भरे, आप इसे छोड भी सकते हैं।

Pin code – आप अपने Area का Pin code भरे।

State – आपके राज्य का नाम select कर लें.

City/Town – आप के शहर का नाम इसमें select करें।

Post Office – यहाँ पर अपने डाकघर का नाम चुन लें।

Phone – यहाँ पर आप Mobile number डालें।

Copy Residence to office Address – अगर आपके घर का पता और Office का पता एक है तो yes चुने अगर नहीं है तो No

अब आपको निचे captcha code देख कर हूबहू लिखना जैसा आपको फोटो मे दिखाया है.

I have read and agree के पास मे छोटा सा Box है उसपर पर click करलें।

REGISTER पर क्लिक करे

 

IRCTC

आपको बताया जा रहा है कि आपका IRCTC Account Successfully Regiter हो गया हैं अब आप Login करके Account को activate करे।

Step 3: अब आपको login पेज पर जाना है और अपने User Name और password की मदद से अपने Account को login कर लेना है इसके बाद Account Verification का जिसमे आपके दिए Mobile number और Email Address से account को verify किया जायेगा तब जाकर registration process पूरा होगा

IRCTC

दिये गये Box मे आपको OTP डालना है और Submit करना हैं।

आपके Mobile number और Email ID दोनों पर IRCTC कि तरफ से message आएगा जिसमे 6 digit का OTP होगा, पहले आप mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number verify करें उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें।

 

Step 4: Verify करने के बाद आपका अकाउंट अब Ready हो चूका है। अब आप Ticket Book करना Start कर सकते हैं।

 

IRCTC पर Ticket Booking कैसे करें (How to Book Ticket On IRCTC )

 

अगर आपने बताये तरीके को अच्छे से follow किया होगा तो आपका RCTC का Account successfully बन चूका होग, अब अगर आपको नही पता है कि इसपर Ticket कैसे निकालते है तो कोई बात नही हम आपकी Help करेगे कि कैसे आप Ticket निकाल साकते है,

 

यहा भी हम आपको Step By Step बतायेगे आप उसे समझ कर अपना खुद का Ticket निकाल सकते हैं।

 

Step 1: सबसे पहले आपको IRCTC की Official website www.irctc.co.in पर जाना होगा, यहा पर आपको उपर की तरफ Login का Option दिखाई देगा, उसपर Click करना है।

Step 2: अब निचे दिखाए गए फोटोो के अनुसार आपको उसमे User Name और password को डालना है और इसके बाद दिए गए captcha code को उसमे भरना है. और Signin button पर click कर लें।

IRCTC

अपना User Name और Password डालकर Login करे।

Step 4: जब आप सही से अपना User Name और Password को देते है और Login करते है तो एक नई विन्डो खुलती है जिसमे आपको अपनी यात्रा की जानकारी देनी होती है।

IRCTC

यहाँ आपको यात्रा कहा से कहा तक कर रहे है उसकी जानकारी देना है, और किस Date का Ticket लेना है वो भी बताना है।

Step 5: अब यहाँ पर आपको From To Station की जानकारी भरनी है यानि आप कहाँ से कहाँ तक जाना चाहते हैं उन स्टेशनों के नाम डालें और यात्रा किस Date में करनी है उसे दिए हुए calendar से चुन लें, आप किस class की ticket बुक करना चाहते हैं. AC, Sleeper जो उसको Select करले.

अब आपको Find Trains में क्लिक करना है. जितनी भी Trains उन stations के बिच चलती हैं उन सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी, और किस class में कितनी seat available है किस्मे कितना waiting है ये सब देखने को मिल जाएँगी।

Step 6: उसके बाद जिनको यात्रा करनी है उसकी सारी जानकारी भर लेना है जैसे नाम, उम्र इत्यादि और Continue पर Click करना है।

Step 7: इसके बाद आप अपनी मर्ज़ी के payment method जैसे Debit/Credit card, Paytm wallet, UPI, Internet banking, IRCTC Wallet का इस्तेमाल कर के Ticket आसानी से बुक कर सकते हैं

जब आप सफलता पूर्वक payment कर देते हैं तो आपके number और email id पर आपको ticket message के रूप में मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान कर सकते हैं|

 

मुझे लगता है की मैंने आप लोगों को IRCTC क्या है? (What is Irctc in Hindi) और IRCTC का Full Form क्या है IRCTC का मलिक कौन है, IRCTC पर Train कि Ticket कैसे निकालते है और IRCTC पर Account कैसे बनायेे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इससे काफी Help मिली होगी

 

दोस्तो आपसे गुजारिस है की आप लोग इस IRCTC की जानकारी अपने सभी मित्र फैमली के लोगो के साथ जरूर Share करे। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी अच्छी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

 

IRCTC हिन्दी में..

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ,यदि आप लोगों को IRCTC क्या है? (What is Irctc in Hindi) मे किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.

मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा

 

हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिले. मेरे लेख के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

 

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

 

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!