raksha bandhan 2021 रक्षा बंधन कब है 2021 - Rajasthan Result

raksha bandhan 2021 रक्षा बंधन कब है 2021

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

Rakhsha Bandhan 2021 का त्यौहार एक हिन्दू त्यौहार है। ये बहन और भाई के लिए उत्सव का दिन होता है, इस दिन सभी बहने अपने भाइयो के हाथ पर तरह-तरह के धागे (राखी ) बांधकर उनके सुख एवं समृद्धि की कामना करती है और साथ ही साथ भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन लेते है। रक्षा बंधन का त्यौहार साल में एक बार आता है। तो चलिए अब जानते है की – raksha bandhan date kab ki hai :–

 

Diwali kab h? जाने

Janmashtami kab h? जाने

रक्षा बंधन कब है 2021 में | 2021 mein Rakhsha Bandhan Kab Hai

शास्त्रीय विधान के अनुसार, Rakhsha Bandhan का पवित्र पत्र पर्व भद्रा रहित काल में ही मनाना चाहिए। रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन होता है।

Rakhsha Bandhan

Rakhsha Bandhan

 

rakhi date 2021  – इस बार 2021 में Rakhsha Bandhan 22 अगस्त, दिन रविवार की है। इस दिन आप राखी बाँधने के मुहूर्त के अनुसार, अपने भाई के राखी बाँध सकते है।

 

 

रक्षा बंधन 2021 का शुभ मुहूर्त – Raksha Bandhan 2021 ka Shubh Muhurat

इस दिन राखी को बांधना व बंधवाना शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए, इसके लिए 2021 में शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार है –

 

 

 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – सुबह 6 बजकर 14 मिनट से शुरू है जो शाम को 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इसकी कुल अवधि लगभग 11 घंटे 18 मिनट रहेगी।

 

रक्षा बंधन का अपराह मुहूर्त – 1 बजकर 41 मिनट से 4 बजकर 17 मिनट तक।

 

 

रक्षा बंधन का त्यौहार – Rakhsha Bandhan ka Tyohar

Rakhsha Bandhan का त्यौहार पूरे भारत में एक ही दिन मनाया जाता है बस लोक-परम्पराओ के कारण कुछ जगह इसको अन्य नाम से भी जाना जाता है।

Rakhsha Bandhan का त्यौहार हिंदू धर्म का बहुत ही पवित्र त्यौहार है शायद ही इतना पवित्र त्यौहार कोई और हो। भाई बहन के लिए ये दिन किसी उत्सव मात्र से कम नही होता, सभी बहन चाहे वो किसी भी आयु की हो वो अपने भाई को राखी बांधती है और चाहे भाई कितना भी दूर रहता हो, बिना दूरियों को सोचे बहन वहा पहुँच जाती है और रक्षा कवच के रूप में धागा बांधती है। उनको मीठा खिलाती है। सभी भाई अपनी बहनो को भेट के रूप में कुछ न कुछ उपहार देते है।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!