राजस्थान के आभूषण, महिला व पुरुष | jewellery
राजस्थानी महिला के आभूषण/ किसी भी राज्य की महिला हो आभूषण/राजस्थानी पुरुष के आभूषण सभी को पसंद आते है| आभूषण के नाम पर हम इस लेख में महिलाओं के आभूषण/ राजस्थान के आभूषण के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें। हमे पूर्ण विश्वास है कि आपको यह टॉपिक जरूर पसंद आएगा
राजस्थान के आभूषण
नाक के आभूषण:— फिणी, नथ, लौंग, बेसरी, लटकन, बारी, काटा, बांका, चुनरी, चोप ।
दांत के आभूषण:— चुॅप, रखन ( सोना / चांदी की प्लेट)
कमर के आभूषण:— कन्दोरा, कन्दोरी/ कर्धनी, कणकत्ती, कड़ोरु, तगड़ी, जंजीर
गले के आभूषण:— तिमणिया, मादलिया, चैन, ठुस्सी ( मंगलसुत्र), कण्ठी (नेकलेस), चम्पाकली, पंचलड़ी, मडली, हसली, बड़ा, तुलसी, माला, मोहन माला, कंठ माला, मटरमाला, वरमाला, हार, रानीहार, चन्द्रहार, मोतीहार, चन्दहार, हसरहार, जंजीर, सुनगाली, हालरों ।
सिर के आभूषण:— गोफन, माग, मांगटीका, सुरीली, मेमंद, दामनी, साकली, हांकल, चुड़ा रत्न, शीशफुल, टीका- टीकड़ों- भलको, टीकड़ी-टीकड़ा, रखड़ी- रखड़ो, बोर- बोरला I
पैरों के आभूषण:- फोलरी / पोलरी, बिछुडी (सुहाग का प्रतिक), पगपान, गौर, पायजेब, कड़ा, लच्छा, नूपुर, टीडो, लगर, नेवरी, आवला, झाझर, टांका ।
हाथ के आभूषण:— छैल्ला, अरसी, दमनी, मुदनी, हथपान, बीठी, अगुठी, चुड़ा- चुडिया, मौली, राखी, पवित्री, नोगरी, कांकनी, बगड़ी, कड़ा, चाँटा, गजरा ।
बाजु के आभूषण:— बाजुबंद, भुजबंद, बट्टा, टड्डा, टड्डे, हारपान, गजरा, तकया, आरत|
कान के आभूषण:—झुमका, रेली, बाली, झूला, झेला, झोला, झमेला, कर्णफुल, टोटीफुल, फुल, टाप्स, भुचारिया, सुरलिया, छेलकड़ी, ऐरनहार, पीपल पन्ना, मोर कंवर, अगोठिया |
राजस्थानी पुरुषों के आभूषण
सिर के आभूषण – मुकुट, कलंगी, सिरपेच, सेहरा।
कान के आभूषण – मुरकी, ओगनिया, लूँग।
गले में पहने जाने वाले आभूषण – कंठा, चौकी या फूल।
हाथ में पहने जाने वाले आभूषण – कड़ा, मूरत, ठाला, ताती, माठी।
यह भी पढ़े👇
राजस्थान के आभूषण :— अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखे ।। धन्यवाद 🙏 ।।
अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇
Recent Comments