covid-19 App application in hindi । COVID-19 App इन हिंदी
covid-19 app:— Rajasthan Result में आपका स्वागत है। आज इस लेख के माध्यम से corona apps list in India से संबंधित apps, portal, operations आदि के बारे में जानेंगे। covid-19 application in hindi में पूरी जानकारी इस लेख में मिल जाएगी।
संसार के लगभग 200 से अधिक देश इस समय महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। सभी देश अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस पर कंट्रोल भी कर रहे हैं और पूरी दुनिया इस संक्रमण को रोकने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर रही है। कोरोना के संक्रमण का पता लगाने में covid-19 mobile app का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि सरकार कोविड-19 एप्लीकेशन ( covid-19 application ) बना रही है। इस लेख के माध्यम से covid-19 apps in India के बारे में जानेंगे।
आइए हम जानते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर कोरोना के संक्रमण को ट्रैक करने के लिए कौन-कौन से मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। covid 19 app by indian government
Table of Contents
covid-19 app भारत में कोरोना ऐप की सूची | corona apps list in india
* आइए सबसे पहले भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जो covid-19 app india लॉन्च की है उसकी सूची आपको बताते हैं। इन्हें आप कोविड अलर्ट ऐप ( covid alert app ) भी बोल सकते हो।
* आपको नीचे कमेंट करके बताना है covid- 19 ऐप कौनसा सबसे अच्छा है ( which covid 19 app is best )
* आरोग्य सेतु ऐप ( arogya Setu app )
* कोरोना कवच ऐप ( corona kavach app)
* आईजीओटी पोर्टल ( iGOT Portal )
* समाधान (SAMADHAN)
* Mera Covid Kendra App | मेरा कोविड केन्द्र ऐप
* आयुष कवच ऐप ( Ayush kavach app )
* संजीवन ऐप ( Sanjeevn app )
* ऑपरेशन शील्ड (SHIELD)
* 5T योजना
Also Read Corona Vaccine के लिए केसे होगा रजिस्ट्रेशन, ये हैं नियम व शर्तें
* प्रगयाम (PRAGYAAM)
* वी-सेफ (V-Safe) टनल
* नमस्ते ओवर हैंडशेक
* कोविड फर्मा ऐप
* Cowin ऐप
* UMANG app
* ब्रेक द चेन ( अभियान)
* नाड़ी (NAADI) ऐप
* प्रवासी रोजगार ऐप
* मो जीवन
* ऑपरेशन नमस्ते
* करूणा (CARUNA) पहल
* चैट बोट कोरोना कवच
आइए अब आपको कोविड-19 एप्स mobile app for covid-19 in India के बारे में विस्तार से बताते हैं।
* इन Covid-19 apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो। covid-19 app download और डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा covid-19 app registration और आपको यह भी जानना होगा की covid-19 app download free हैं।
* चलिए सबसे पहले covid 19 app aarogya setu के बारे में जानते हैं। आपको प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को covid-19 app download karna hai. और डाउनलोड करने के बाद में covid 19 app login करना है।
1. आरोग्य सेतु ऐप ( arogya Setu app )
* आरोग्य सेतु ऐप ( arogya Setu app ) भारत सरकार की ऐप हैं।
* भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु एप को लांच किया है।
* आरोग्य सेतु ऐप को सार्वजनिक जगहों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए और कंटेंटमेंट जॉन के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
* ओपन सोर्स होने वाला दुनिया का पहला सरकारी एप बना आरोग्य सेतु ऐप
* आरोग्य सेतु एप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
* सरकार ने एप में बग को खोजने के लिए बग बाउंड्री प्रोग्राम भी लॉन्च किया है इसके तहत आरोग्य सेतु एप में कोई बग खोजने पर ₹100000 का इनाम दिया जाएगा।
* एप के 90 फीसदी यूजर्स हैं एंड्रॉयड फोन वाले।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को ऐप को डाउनलोड करने की अपील की थी।
* यह ऐप आपके मोबाइल नंबर, Bluetooth और लोकेशन बेटा की मदद से यह पता करता है कि आप सुरक्षित है या फिर आप पर संक्रमण का खतरा है।
* आरोग्य सेतु एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है।
* यह ऐप covid-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने काम करेगा।
* यह ऐप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स भी बताता है।
2. कोरोना कवच ऐप ( corona kavach app )
* कोरोना कवच ऐप ( corona kavach app ) भारत सरकार की ऐप है।
* भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मिलकर कोरोना वायरस (COVID-19) ट्रैक ऐप लॉन्च किया गया है।
* ऐप की मदद से यूजर्स के स्मार्टफोन डेटा को उनकी लोकेशन की मदद से ट्रैक किया जाएगा।
* अगर यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रहा है तो उसे अलर्ट कर दिया जाएगा।
* ऐप का मकसद यूजर्स को नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देना और डेटा जुटाना है।
* ऐप अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
* गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
* लोकेशन और बाकी डीटेल्स के आधार पर ऐप पर सबसे ऊपर एक कलर दिखाई देगा।
* ग्रीन कलर का मतलब है कि सब ठीक है।
* ऑरेंज कलर का मतलब है कि आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।
* यलो कलर क्वारंटीन होने का संकेत देता है।
* वहीं रेड कलर का मतलब है कि आप इन्फेक्टेड हैं।
* यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है। कोरोना कवच का स्थिर संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
* यह अब केवल Android के लिए उपलब्ध है। इस समय, यह iOS का समर्थन नहीं करता है।
* यह ऐप वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार उपयोगकर्ता को निर्देशित करता है।
* मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए ओटीपी आएगा। इसके बाद ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिलेगी।
* Official website पर जाकर आप कोरोना कवच के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
3. आईजीओटी पोर्टल ( iGOT Portal )
IGOT KI FULL FORM :- integrated government online training ( इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग ) होती है।
* आईजीओटी की शुरुआत 20 दिसंबर 2018 को की गयी थी।
* आईजीओटी ( iGOT ) भारत सरकार का पोर्टल हैं।
* Covid-19 वारियर्स को प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने शुरू किया।
* कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा एक लर्निंग की प्लेटफार्म वाला यह पोर्टल शुरू किया है।
* इसके माध्यम से सभी कॉविड – 19 वारियर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इनमें शामिल होने वाले कॉविड योद्धाओं में निम्नलिखित व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
* Doctor
* Nurse
* Paramedical
* Technician
* केंद्र सरकार के अधिकारी
* राज्य सरकार के अधिकारी
* पुलिस संगठन
* एनसीसी वाले
* नेहरू युवा केंद्र संगठन
* NSS wale
* इंडियन रेड क्रॉस सोसाइट
* नागरिक सुरक्षा अधिकारी
* स्वयंसेवक आदि।
इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
* आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म पर आसानी से डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन के लिए मैन्युअली आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
* शुरुआत में आईजीओटी ट्रेनिंग ई – प्लेटफार्म पर 9 कोर्सेज को लांच किया गया हैं।
4. समाधान (SAMADHAN) – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने समाधान’ नाम के इस चैलेंज को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
* इसका उद्देश्य कोविड-19 और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए समाधान खोजना और युवाओं की कुछ नया करने की प्रतिभा को परखना है।
* फोर्ज एंड इनोवेटक्यूरिस के साथ मिलकर इस चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है।
* ‘समाधान’ चैलेंज के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।
* इस चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले आवेदन करना होगा।
*
*
5. Mera Covid Kendra App | मेरा कोविड केन्द्र ऐप
* लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने आज मोबाइल ऐप ‘मेरा कोविड केंद्र’ (Mera Covid Kendra) को लॉन्च किया।
* ऐप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आस-पास पांच किलोमीटर में फ्री में कोरोना टेस्ट करने वाले सेंटर कहां हैं।
* यह कोविड टेस्ट सेंटर के बारे में अपडेट देगा।
* ऐप पर संबंधित कोविड सेंटर के लैब टेक्नीशियन और सेंटर इन्चार्ज के नंबर, खुलने, बंद होने का समय भी उपलब्ध है।
* मेरा कोविड केंद्र’ एप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार किया है।
6. आयुष कवच ऐप ( Ayush kavach app ) – उत्तर प्रदेश सरकार
* उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष कवच एप लॉन्च किया है।
* राज्य के आयुष विभाग ने इसे तैयार किया है।
* यह एप आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है।
* यह एप प्राकृतिक संसाधनों से इम्यूनिट को बढ़ाने के बारे में अपडेट देगा।
* सभी जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध हैं।
* ऐप के माध्यम से फोन करके आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विशेषज्ञों से बीमारियों से बचाव लिए सलाह ली जा सकती है।
* एप पर आयुष संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, हर शाम पांच बजे से ऐप पर लाइव कार्यक्रम चलता है।
7. संजीवन ऐप ( Sanjivan app ) – बिहार सरकार
* संजीवन एप्प (Bihar Sanjivan App) किसी संजीवनी से कम नहीं है।
* इस ऐप के जरिये कोरोना संक्रमण से संबंन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को मिल पाएगी।
* इस ऐप के जरिये असपतालों में खाली बेडों की ताजा जानकारियां भी मिल पायेगी।
* स्वास्थ्य विभाग द्वारा संजीवन ऐप को विकसित किया गया था ।
* कोई भी व्यक्ति जो कोविड टेस्ट कराना चाहता है वो इस मोबाइल ऐप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
* संजीवन ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसमें सवाल पूछने और फीडबैक देने की सुविधा का है।
* इस ऐप को राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट statehealthsociety.org या स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट www.health.bih.nic. अथवा एंड्रॉयड मोबाइल यूजर प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
8. ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) – दिल्ली सरकार
* कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) पर काम करेगी।
* इस ऑपरेशन के तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा।
ऑपरेशन शील्ड ( SHIELD) के तहत इस प्रकार से काम किया जाएगा।
* S- किसी इलाके को सील करना.
* H- उस इलाके में रहने वाले लोगों को होम क्वारनटीन करना.
* I- संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट और ट्रेस करना.
* E- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना.
* L- अधिकारियों के जरिए लोकल इलाके का सैनिटाइजेशन.
* D- उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करना.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए इस ऑपरेशन को लांच किया है।
9. 5T योजना – दिल्ली सरकार
* मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 5 चरण की योजना बनाई है। जिसका नाम ‘5 टी’ योजना है।
पहला – T का मतलब
* इस योजना का पहला चरण ‘टेस्टिंग’ होगा।
दूसरा – T का मतलब
* दूसरे चरण ट्रेसिंग से हम कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग पर लगतार नजर रख रहे है।
* ट्रेसिंग के द्वारा हम होम क्वारनटीन के निर्देश का उल्लंघन करने वालों का पता लगा सकेंगे।
तीसरा – T का मतलब
* योजना का तीसरा चरण है ट्रीटमेंट।
चौथा – T का मतलब
* योजना का चौथा T यानी ‘टीम वर्क’ सबसे अहम है।
* सभी राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार को एक साथ काम करना होगा।
पांचवा – T का मतलब
* ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग योजना का अंतिम चरण होगा।
5T का अर्थ :-
1. T का अर्थ – Testing
2. T का अर्थ – Tracing
3. T का अर्थ – Treatment
4. T का अर्थ – Teamwork
5. पाँचवें T का अर्थ – Tracking & Monitoring
10. (PRAGYAAM) ऐप – झारखंड सरकार
* झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 30 मार्च 2020 को इस ऐप को लॉन्च किया।
* लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येक व्यक्ति को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप प्रगयाम (PRAGYAAM) शुरू किया है।
* यह पास रोजमर्रा की मेडिकल, बैकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को जारी किए जाएंगे।
* झारखंड जिला परिवहन अधिकारियों को ऑनलाइन मोड के जरिए अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद वाहनों को ई-पास जारी करने का अधिकार दिया गया है।
11. वी-सेफ (V-Safe) टनल – तेलंगाना
* तेलंगाना में लोगों को सैनिटाइज करने के लिए ‘V Safe Tunnel’ स्थापित की गई है।
* V वी सेफ टनल’ का उद्देश्य राज्य में कोरोनावायरस को स्थानीय स्तर पर कम से कम करने के लिए सुरंग से गुजरने वाले लोगों को 20 सेकंड में अधिकतम सुरक्षा प्रदान करना है।
* SARS और Ebola. जैसे वायरस के खिलाफ प्रभावी माना जाता है।
12 . नमस्ते ओवर हैंडशेक – कर्नाटक सरकार
* कर्नाटक सरकार ने बुधवार को नमस्ते ओवर हैंडसेक नामक एक अभियान शुरू किया है।
* पारंपरिक भारतीय शैली में लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए प्रोत्साहित करता है
13. कोविड फर्मा ऐप – आंध्र प्रदेश सरकार
* आंध्र प्रदेश सरकार व चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ‘कोविड फार्मा’ नाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
* जिसकी मदद से राज्य में दवा के दुकानों से खांसी, सर्दी-जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों पर नजर रखी जाएगी।
* इस ऐप के जरिए दुकानदार दवा खरीदने वाले से फोन नंबर आदि सहित अन्य जानकारी लेगा और सरकार को इसकी सूचना दे।
14. Cowin ऐप
* कोरोना संक्रमण बचाव के लिए टीका लगवा सकेंगे जिसके लिए सरकार ने cowin पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग एप की मदद से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
* 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
15. उमंग एप ( Umang app )
UMANG app ki full form :- Unified Mobile Application for New-age Governance ( यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस )
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान बनाने के लिए साल 2017 में यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस UMANG ऐप लॉन्च किया था।
इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको :-
* पीएफ (PF),
* डिजिलॉकर (DigiLocker),
* एनपीएस (NPS) के डिटेल्स जानने,
* गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने,
* नया पैन (PAN) कार्ड बनवाने
* या पानी और बिजली का बिल जमा करने के लिए
समय-समय पर कई तरह की सेवाओं को इस ऐप से जोड़ा जा रहा है।
राज्य सरकारों पर एप्लीकेशन | States governments application
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा भी covid-19 app लांच किए गए हैं आइए इनके बारे में covid-19 app ka kya naam hai जानते हैं।
1. Goa ( गोवा )
* गोवा के स्वास्थ मंत्रालय ने टेस्ट योर सेल्फ गोवा नाम के एप्लीकेशन के डेवलपमेंट के लिए innovaccer के साथ करार किया है।
* लॉन्चिंग यूजरों को सेल्फ डाइग्नोसिस की सुविधा देने के लिए लॉन्च किया गया है।
2. Tamil Nadu ( तमिलनाडु )
* लोगों को ट्रैक करने के लिए COVID-19 क्वरंटाइन मॉनीटर ऐप लॉन्च किया गया है।
3. Puducherry ( पड्डूचेरी )
* गोवा की तरह की पड्डूचेरी में भी टेस्ट योर सेल्फ पड्डूचेरी नाम का एप्लीकेशन डेवलप करने के लिए पड्डूचेरी सरकार के साथ करार किया है।
4. पंजाब ( Punjab )
* पंजाब सरकार ने COVA पंजाब नाम का एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
5. Keral ( केरल )
* केरल सरकार ने GoK-Direct ऐप लॉन्च किया है जिसका लक्ष्य कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता फैलाना है।
6. महाराष्ट्र
* महाराष्ट्र सरकार ने भी महाकवच नाम का एक ऐप लॉन्च किया है।
7. NCR
* NCR में नोएडा अथॉरिटी आपूर्ति सुविधा नाम का ऐप लॉन्च किया गया है।
निष्कर्ष :- दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से भारत में कोरोना ऐप की सूची | corona apps list in india के बारे में जाना और covid-19 app application in hindi में पूरी जानकारी देने की कोशिश की यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है तो हमें आप कमेंट करके बता सकते हैं की आपको कोविड-19 से संबंधित सबसे बेस्ट एप कौन सी लगी है।
यदि आपको किसी भी covid-19 app privacy & covid-19 app support ओर covid 19 app logo के बारे में जानना है। तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं और यदि आप चाहें तो भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇
Recent Comments