Hanuman Jayanti 2024 | 2024 में हनुमान जयंती कब है | 2024 mein Hanuman Jayanti Kab Hai
Hanuman Jayanti 2024 हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है, इस दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। खासकर हनुमान जयंती पर ये देखा जाता है की इस दिन दान पुनः करना बहुत ही लाभकारी होता है। मंदिरो में या कई अन्य जगहों पर हनुमान जयंती के दिन भंडारे और खाने पीने की व्यवस्था की जाती है। हर साल हनुमान जयंती का पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है, चलिए फिर अब जानते है की 2024 में हनुमान जयंती कब है (2024 mein Hanuman Jayanti Kab Hai) ?
Table of Contents
Hanuman Jayanti 2024 | 2024 में हनुमान जयंती कब है
Hanuman Jayanti 2024 – हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार चैत्र के महीने में मनाया जाता है। हनुमान जी को अपनी माता के नाम यानि अंजनी पुत्र और राम भक्त के नाम से भी जाना जाता है।
2024 mein Hanuman Jayanti Kab Hai – साल 2024 में हनुमान जयंती 23 अप्रैल दिन Tuesday की है, कहा जाता है की हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था और इसलिए मंदिरो में किये जाने वाले प्रवचन सूर्योदय से पहले शुरू होते है और सूर्योदय के बाद रुक जाते है।
हनुमान जयंती 2024 का शुभ मुहूर्त – Hanuman Jayant 2024 Pujan Muhurat Time
Hanuman Jayanti Puja Shubh Muhurat 2024 – जैसा की हमने बताया की हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, ऐसे में चैत्र पूर्णिमा का प्रारम्भ 23 अप्रैल 2024,Tuesday पर 12 बजकर 45 मिनट पर प्रारम्भ हो रहा है और इसका समापन 24 अप्रैल 2024, Tuesday को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर होगा। ऐसे में हनुमान जयंती 23 अप्रैल को ही मनाई जाएगी।
- यह भी पढ़े :— Hanuman Jayanti 2025 | 2025 में हनुमान जयंती कब है
हनुमान जयंती की पूजा विधि क्या है (Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi)
कहा जाता है की हनुमान जयंती के दिन जो भी व्यक्ति हनुमान जी की भक्ति और दर्शन करता है तो उसके सभी दुःख और दर्द दूर हो जाते है। इस हनुमान जयंती के लिए पूजा विधि कुछ इस प्रकार है।
Hanuman Jayant के दिन सुबह सवेरे उठकर सीता राम और हनुमान जी को याद करें।
सुबह स्नान करके ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके पूर्व दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें और हनुमान जी की मूर्ति मान्यता अनुसार खड़ी मुद्रा में होनी चाहिए।
पूजा के समय “ॐ श्री हनुमंते नमः” का जाप करें।
हनुमान जी के सिंदूर लगाए भी और चढ़ाये भी, उसके बाद पान चढ़ाये।
इस दिन रामचरितमानस के सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
- यह भी पढ़े :— हनुमान चालीसा
आरती के बाद गुलदाने या फिर गुड़-चने का प्रसाद बाटे तो बढ़िया होगा।
Hanuman Jayanti 2024 | 2024 में हनुमान जयंती कब है :- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखे ।। धन्यवाद ।।
अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇
Recent Comments