2021 mein Chaitra Navratri Kab Hai । 2021 में चैत्र नवरात्री कब की है
Navratri 2021– नवरात्रे हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है, जिसमे नौ दिन तक देवी दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्री का त्यौहार एक साल में 4 बार आता है जिसमे पौष, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन मास के महीने शामिल है। इसमें आषाढ़ और माघ के महीने में आने वाली नवरात्री को गुप्त नवरात्री, आश्विन मास में आने वाली नवरात्री को शारदीय नवरात्री और चैत्र के महीने में आने वाली नवरात्री को चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri) कहते है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की 2021 में चैत्र नवरात्री कब है – 2021 mein Chaitra Navratri Kab Hai
2021 में चैत्र नवरात्री कब है – 2021 mein Chaitra Navratri Kab Hai
चैत्र के महीने में आने के कारण इन नवरात्रियों को चैत्र नवरात्री कहा जाता है, हर साल ये नवरात्री चैत्र के महीने यानि मार्च से अप्रैल के बीच में आती है।
2021 mein Navratri – साल 2021 में चैत्र नवरात्री 13 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रथमा से प्रारम्भ होकर 21 अप्रैल, बुधवार को राम नवमी के दिन समाप्त होंगी। इसमें माँ भगवती के नौ रूपों की पूजा और उपासना की जाती है।
2021 में सभी चैत्र नवरात्रियों की तारीख कुछ इस प्रकार है – Chaitra Navratri 2021 Date in Indian Calendar
1 पहला चैत्र नवरात्रा- 13 अप्रैल 2021, मंगलवार
2 दूसरा चैत्र नवरात्रा- 14 अप्रैल 2021, बुधवार
3 तीसरा चैत्र नवरात्रा- 15 अप्रैल 2021, गुरुवार
4 चौथा चैत्र नवरात्रा- 16 अप्रैल 2021, शुक्रवार
5 पांचवा चैत्र नवरात्रा- 17 अप्रैल 2021, शनिवार
6 छठा चैत्र नवरात्रा- 18 अप्रैल 2021, रविवार
7 सातवाँ चैत्र नवरात्रा- 19 अप्रैल 2021, सोमवार
8 आठवाँ चैत्र नवरात्रा- 20 अप्रैल 2021, मंगलवार
9 नौवा चैत्र नवरात्रा- (राम नवमी)- 21 अप्रैल 2021, बुधवार
अन्य जानकारी-
।। राम नवमी कब है ।।
।। 2021 में दशहरा कब है ।।
।। 2021 में दिवाली कब है ।।
दोस्तों जय श्री राम, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही है तो हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।। जय माता दी ।।
अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇
Recent Comments