PUBG Mobile India : नए रूप में Battlegrounds Mobile India नाम से किया भारत में आगाज़ - Rajasthan Result

PUBG Mobile India : नए रूप में Battlegrounds Mobile India नाम से किया भारत में आगाज़

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

PUBG Mobile बैन होने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। खासतौर पर कोरोना वायरस की वजह से घर बैठे युवा व बच्चे इस गेम को काफी मिस कर रहे हैं। क्योंकि इसे खेलने के दौरान समय कैसे कट जाता था पता ही नहीं चलताा।

लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि PUBG Mobile से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। PUBG Mobile को भारत में नए अवतार और नए नाम के साथ पेश किया गया है। अब यह गेम Battlegrounds Mobile India नाम से उपलब्ध होगा और इसका आधिकारिक टीजर भी सामने आ गया है।

 

PUBG MOBILE

 

PUBG Mobile यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि साउथ कोरिया की वीडियो गेम डेवलपर कंपनी KRAFTON ने आधिकारिक तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए नया गेम लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों कंपनी ने खुलासा किया था कि PUBG Mobile को Battlegrounds Mobile India नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा. वहीं अब Battlegrounds Mobile India आधिकारिक तौर पर कंपनी के यूट्यूब चैनल पर पेश किया गया है।

हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन टीजर सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

 

 

Pubg_Mobile India launch latest Update: PUBG की भारत में वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, लेकिन नई रिपोर्ट से पबजी लवर्स की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

भारत में PUBG Mobile India के लॉन्च की बढ़ती अटकलों के बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार ने PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है (PUBG_Mobile India launch date update)।

 

 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी एक आरटीआई के जवाब में कहा ‘PUBG के लॉन्च के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (MEITY) ने कोई अनुमति नहीं दी है’।

 

GEM Esports ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंत्रालय का यह जवाब शेयर किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, यह आरटीआई 30 नवंबर को दाखिल की गई थी। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सितंबर में पबजी समेत कई चाइनीज ऐप को सुरक्षा कारणों से देश में बैन कर दिया था।

 

 

अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 👇

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!